Friday, 18 September 2009

शरद नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

माँ शेरा वाली सब का कल्याण करे।

वर्ष 2009 के माँ शेरा वाली के शरद नवरात्रों की सभी देशवासियों को मेरी तथा मेरी पत्नी सुनीता शर्मा और बेटी स्वाति शर्मा व पुत्र वैभव शर्मा की ओर से हादिक शुभकामना । माँ के श्री चरणों में हम शीश झुककर अर्ज करते हैं की ,"हे माँ! सब को सुख सम्पति दे, सब की शुभ इछा पुरी कर माँ "! मेरा शीश तेरे चरणों की छाव में सदा -सदा रहे मेरी बस यही कामना। मेरे प्रसाद में तेरी चरणरज हो ऐसा मुझे नित भोज दो।

सेवक :- अमृत शर्मा, सुनीता शर्मा, ( पुत्री स्वाति शर्मा और पुत्र वैभव(विभु) शर्मा