Wednesday 13 June 2018

पुलिस विभाग के कुछ प्रारंभिक यादगार पल
================================


                                   31 मेई 2018 को मैं  हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग से अपने व्यवसायक जीवन के 33 वर्ष 5  महीनें  और 21  दिनों का सफर  पूरा करके सेवानिवृत होकर सकुशल घर आया हूँ जिस के लिए मैं ईश्वर का कोटि- कोटि धन्यवाद करता हूँ कि  जिसने  मुझे कई  संघर्षों के बाद सही सलामत मेरे पैतृक गांव  किंगल  वापिस कर  दिया। 
                                        अपने सेवा काल में मैंने अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी, निष्ठां , निष्पक्षता और निर्भयता से निभाया इसकी मुझे आत्मीय प्रसन्नता है।  मैने  अपनी सेवाएं प्रथम वाहिनी जुन्गा जिला शिमला से प्रारम्भ की और विभाग से पहला सम्मान जो उस वक्त मात्र 25 रुपए का नकद पुरस्कार मय  प्रमाणपत्र तात्कालिक पुलिस उप - महानिरीक्षक सशस्त्र एवं प्रशिक्षण श्री अमरीक सिंह जी ने मेरे सीनियर बैच  के दीक्षांत समारोह के अवसर पर मेरे द्वारा लिखित , निर्देशित और अभिनीत नाटक { हम सब एक हैं} के लिए दिया   था। उस वक्त मुझे विभाग में केवल 2 महीने ही हुए थे और अभी मूल भूत प्रशिक्षण के लिए भी नहीं गया था।  उस वक्त इस इनाम की एहमियत का अंदाजा नहीं था किन्तु ये एक सिपाही को उसकी उन्नति के लिए कितना उपयोगी होता है इसका पता बाद में चला जब इस बारे उस्तादों ने विस्तार से समझाया , फिर ये सिलसिला निरंतर चलता रहा जो विभाग में अधकारियों की नजर में एक अच्छे सिपाही के रूप में पहचान बनाने में मददगार हुआ। 
                                      इसके विपरीत एक मजेदार वाक्य भी इस इनाम के मिलने के 10 -11  दिनों के बाद हुआ हम सब नई भर्ती के जवान लोकसभा चुनाव के सिलसिले में ड्यूटी हेतु निरमंड गए हुए थे वहा मैं  रिजर्व में था तो मैंने  वहां   के इंचार्ज D.S.P साहब से अपने घर किंगल के लिए एक रात के लिए अनुमति मांगी जो उन्होने अनुमति दे दी और कहा की कल बटालियन की बस में अपने घर से जुन्गा चले जाना।  निरमंड जाते समय रात को सारी फ़ोर्स का ठहरने का इंतजाम   मेरे पिता जी ने किंगल में कर  दिया था और खाने- पिने का भी पूरा प्रबंध किया हुआ था।  ड्राइवर और उस्तादों को मेरे घर का पता न हो ये सवाल नहीं था किन्तु मैंने पुलिस में देखा है कि  कुछ मानसिक संकीर्णतायेँ पीछा नहीं छोड़ती और परिणाम सवरूप उन्होंने मुझे मेरे घर से नहीं लिया और पुलिस बस नहीं रोकी।  मैं उसीदिन सरकारी परिवहन की बस में चला गया लेकिन पहुंचने में देर हो गई नतीजा मेरी  गैरहाजरी दर्जकर दी गई, ये सब निचले स्तर पर हुआ इस बात का भान उच्च अधिकारीयों तक नहीं था और मुझे कुछ और साथियों के साथ मुंशी ने पिठू  परेड करवा दी मेरे साथ इस सजा में एक साथी रमा नन्द था जो तत्कालकिक IG /CID श्री  RR  वर्मा  जी का भांजा  था. हमे केवल इसीलिए ये सजा मिली क्यूँकि मुझे DIG साहब से 10 दिन पहले इनाम मिला था और रामानंद IG /CID श्री  RR  वर्मा  जी का भांजा था। 
                                         जब हम सजा टहल रहे थे तो उस मंजर को इंचार्ज  D.S.P साहब  श्री राजिंदर कंवर ने देख लिया और हमे बुला लिया अब तो खेर नहीं ये सोचकर हम सहमे  से उनके पास अपराधी से खड़े हो गए , ये क्या यहाँ तो दृश्य ही अलग था हमे झाड़ने  के बजाए उस मुंशी की दुर्गति हो रही थी और D.S.P साहब  मेरी तरफ मुखातिव हो कर कह रहे थे { तू जनता है इसको कल ही इसे डी.आई. जी. साहब ने सर्टिफिकेट देकर नवाजा है एक-दो घंटे अगर लेट हो गया तो क्या पहाड़ टूट गया था और फिर मुझे बताये बगैर तू खुद लाटसाहब बन गया } साहब ने उस मुंशी वो हालत कर दी कि अगर वो आज भी मुझे देखता होगा तो मन ही मन मुझे गालि  जरूर देता होगा क्यूँकि की D.S.P साहब    उसकी मां बहन एक के दी थी।
                                  एक शख्स   और थे वो उस वक्त ASI  हुआ करते थे  नाम था श्री वेद प्रकाश  वो इस मंजर को देख रहे थे वो पुलिस प्रशिक्षण स्कुल जुन्गा में बतौर  प्रशिक्षक तैनात थे रात को हम चोरी- छिपे बाजार घूमने या किसी सामान को लेन के लिए अक्सर जाया करते थे तो वो साहब बाजार में मिल गए ,वो  थोड़ी लगाया करते थे उन्होने मुझे पकड़ा और एक रसीद कर दिया।  अपने गाल पर लगे तमाचे को अभी सेहला ही रहा था कि  वो मुझ से लिपट कर  रोने लगे उन्होने कहा { छोटे भाई आज तू पिठू नहीं टहल रहा था तेरा बड़ा  भाई वेद टहल रहा था और उन्होने सारी साजिस का भांडा फोड़ कर दिया और मुझे चापलूसों से बच कर  चलने की नसीहत दे डाली और मैंने  उनकी नसीहत को आत्मसात कर  लिया।  श्री वेद साहब मूलतः जिला काँगड़ा के रहने वाले थे और एक आल राउंडर  पुलिस अफसर थे आज वो हमारे बीच  नहीं है. लेकिन उनके दौर के विभाग का हर छोटा बड़ा अधिकारी कर्मचारी  उनकी एहमियत को बखूबी जानते थे और उनका आदर करते थे मैं  भी उनको हमेशा अपना बड़ा भाई और मार्गदर्शक मानता  हूँ। 
                                    इस  छोटे से प्रकरण का पता जब प्रशिक्षण स्कूल के पुलिस अधीक्षक /प्रिंसिपल साहब श्री राजिंदर सिंह जी को लगा तो उन्होने मुझे बुलाकर सहानुभति प्रकट की और उस मुंशी की क्लास ली ये मामला बड़ा हाई प्रोफाइल हुआ लेकिन इस प्रकरण से विभाग में मेरी प्रतिष्ठा कुछ ज्यादा बढ़ गई लेकिन मैंने अपना काम, प्रशिक्षण निष्ठां से लिया और कभी भी किसी को अपने ऊपर लांछन लगाने या शिकायत का मौका नहीं दिया। 

                                    मैंने विभाग में हर कार्यक्रमों में, वो चाहे वाहिनी स्तर कर रहे हो, जिला स्तर के या राज्य स्तर के हो या फिर राष्ट्रिय स्तर के हो बखूबी बतौर कार्यक्रम निर्देशक , संचालक , एंकर और कमेंट्रेटर के रूप में हिमाचल में निभाय है जिस में 15 अप्रैल 25 /26 जनवरी के आयोजनों में अपनी आवाज दी है जो मेरे लिए गर्व की बात है / हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ग्राउंड धर्मशाला में क्रिकट कमेंट्री देने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिस के लिए पुलिस ऑफिसर्स और तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल जी का आभार व्यक्त करता हूँ। 
                                  मैने  पुलिस प्रशिक्षण स्कूल जुन्गा और पुलिस प्रशिक्षण  महाविद्यालय डरोह में बतौर  प्रशिक्षक व् विभाग की विभिन्न मदों पर कुशलता से काम किया है जिस की प्रशंसा भी हुई और पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।

                                  मैंने  अन्वेषण अधिकारी , थाना प्रभारी, सुरक्षा प्रभारी जिला काँगड़ा , पुलिस जिला बद्दी और राज्य फोरेंसिक निदेशालय जुन्गा में प्रभारी क्राइम  ब्रांच कार्य किया है तथा मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर शिमल में भी गार्द  इंचार्ज के रूप में कार्यरत रहा हूँ।
                                      मैंने  अपने सेवा काल में कभी भी उच्च अधिकारीयों की आज्ञा की अवहेलना नहीं की न ही अपने आधीन कर्मचारियों को कभी सताया डराया या धमकाया , अपितु बड़ो का आदर किया और छोटे से स्नेह। यही कारण रहा की अपनी विभागीय सेवाएं जहाँ निष्ठां, ईमानदारी,निष्पक्षता ,निर्भयता से कीवही सेवा काल में पुलिस विभाग में आनंद भी किया , मै  हमेशा सच्चाई  के पथ पर चला कभी भी कहीं कोई अनैतिक समझौता नहीं किया न किसी के आगे झुका न राजनेताओं का सहारा लिया केवल अपनी बात अपने उच्च अधिकारीयों के समक्ष रखी वही से हर छोटी -बड़ी समस्यायों का निदान किया। 
                                             मै  अपने सेवा से अति प्रसन्न हूँ और ये मानता हूँ कि  ईश्वर ने मुझे मेरी योग्यता और औकात से ज्यादा ही दिया।  
                                              और भी विभाग से जुडी कई रोचक घटनायें हैं उनका उल्लेख करता रहूंगा। 

अमृत कुमार शर्मा
निरीक्षक हिमाचल पुकीस { सेवानिवृत}
किंगल , जिला शमला (हिमाचल)
                                  

Wednesday 19 October 2016

 
जय हो 
 
माँ लक्ष्मी दरवार 

 माता हाटु नारकण्डा 
                                                   

माता भीमाकाली सराहन 

माता शिकारी 

कोटेश्वर मन्दिर मंढोली कुमारसैन 

माता हाटेकेश्वरी हाटकोटी  रोहड़ू 

 

माता चामुंडा जी मन्दिर चामुंडा काँगड़ा 

 

श्री कोटेश्वर महादेव कुमारसैन 

माता देरठू  नारकण्डा 

माँ  चामुंडा  चामुंडा जी काँगड़ा 


परम् पूज्य  गुरुदेव व् वंदनीय माताजी शान्तिकुञ्ज  हरिद्वार 
 
 

श्री  हरि विष्णु व् माँ लक्ष्मी 
 
हे परमेश्वर हर  आने वाले मेरे संकट हरना,
 मुझ  पर कृपा करना,
  आप तो जगतारण है, जग पालक है,
 मेरी विनती सुनो हे परमात्मा,,
 कष्ट  हरो सुख करो
 हे लक्ष्मीपति  विष्णुवे ,
 हे --त्र्लोकिनाथ,
 केशव, माधव, गोविन्द वासुदेव श्रीकृष्णा   । ....
दुष्टों का ,शत्रुओं का सत्यानाश करना.... 

 
 कुछ यादे जो संजो रखी है कभी जीने के लिए. 
 
 
 
बद्दी  में जब एस. पी. ऑफिस का उद्धघाटन हुआ  था  . प्रदेश के मुख्या मंत्री वीरभद्र सिंह आये थे ये तस्वीर उसी वक्त की है जो पुलिस महानिदेशक के साथ ऑफिस में खिंची थी. 
 

Tuesday 1 March 2016

                                  
                                                     
  हे परमेश्वर हर  आने वाले मेरे संकट हरना,

 मुझ  पर कृपा करना,
  आप तो जगतारण है, जग पालक है,
 मेरी विनती सुनो हे परमात्मा,,
 कष्ट  हरो सुख करो
 हे लक्ष्मीपति  विष्णुवे ,
 हे --त्र्लोकिनाथ,
 केशव, माधव, गोविन्द वासुदेव श्रीकृष्णा   । ....
दुष्टों का ,शत्रुओं का सत्यानाश करना.... 

Thursday 28 January 2016

 
Statehood Celebration at Jaisinghpur
on 25 January 2016


 On 23-1-16 I at 11.15 AM departed from DFS Junga for Celebration of  HP State Hood Function at Jaisinghpur District Kangra by my own Car HP-37B 7624 by the order of Director DFS and IGP/APT Shimla and reported to Sh. Himanshu Misra IGP/APT at Sujanpur at 4.30 PM and stayed in PWD Rest House with IGP/APT and CO 3rd IRBn Pandoh, Next day on 24-1-16, I Alongwith above officers went to function destination for rehearsal and came back to Sujanpur Rest House. Next Day was the Special day for Himachal as State Hood celebration. 25 January 1971 we get a Statehood and become 18th Indian State with the great efforts of the than CM Dr. Yeshwant Singh Parmar and Smt. Indra Gandhi Prime Minister of India who  Love Himachali. On 25-1-16 at Jaisinghpur Sh. Virbhadra Singh CM of HP took Salute from Jawans of HP Police, HHG, School's Boys( NCC, NSS etc.) There were  Three Demonstration by HP Police (1) UAC By Duma Ram and  team   all State Police ,(2) On Deserter Management  ( Earth Quick)  By SI Kuldeep Raj, 4th IRBn Jangal Berri,  SPC Ashok Rangra (HHG) and team. (3)Bus Intervention By SAG( Special Action Group)By SI Vishesh Kumarand team of SAG under State CID.
 
 I was the Commentator  for these Demos.  Public and dignitary praised my Voice Quality and style of delivering the comments on each Events.
 
After this, Folk Troops of HP Shown  Different Dances of HP and HP Police gave a Massage on Traffic Rules ( Sadak Suraksha) by Raman and the team of Ist IRBn. Bangarh Through Nukkad Natak .
 
Hon'ble CM extended his blessing  to the Public of Himachal and request people of HP to make Unity and harmony with in the State as well as In Country.
 
CM  distribute the cash awards to Parade Commander, Platoon Commanders and others who Participated in Cultural and  Demonstrations  Events. Dy.SP (Prob) Baldev Dutt lead parade on this occasion .
 Sh. . Sachin DPRO of Kangra District was the  Commentator  for Parade.
 
Sh. Himanshu Misra IGP/ APT was all over Incharge for Police Participation in the Function and Assisted by Sh O.P. Jamwal Co 3rd IRBn. Pandih.
 
Sh. Sanjay Kumar DGP/HP, Sh. GD Bhargwa, IGP/ NR/PTC. SP Kangra  ASP Shalini Agnihotri ,SDPO, Palampur/Baijnath were present on this function amongst others Dignitary of HP.
 
On Departure from Sujanpur to Shimla Sh. Himanshu Misra gave me Rs. 1500/- from his own for Patrol Charges as I used my own Car for this Function. This was the greatness of this Great offices of HP Police (Head off to Him)
 
Jai Hind
 
Amrit Kumar Sharma
SI/ Incharge Crime Branch
Directorate of Forensic Science
Junga, Shimla HP         

Thursday 14 January 2016

हे परमेश्वर हर  आने वाले मेरे संकट हरना,
 मुझ  पर  कृपा करना,
  आप तो जगतारण है, जग पालक है,
 मेरी विनती सुनो हे परमात्मा,,
 कष्ट  हरो सुख करो
 हे लक्ष्मीपति  विष्णुवे ,
 हे --त्र्लोकिनाथ,
 केशव, माधव, गोविन्द वासुदेव श्रीकृष्णा   । ....
दुष्टों का ,शत्रुओं का सत्यानाश करना.... 
 
 

Monday 7 December 2015

हे परमेश्वर हर  आने वाले मेरे संकट हरना,
 मुझ  पर कृपा करना,
  आप तो जगतारण है, जग पालक है,
 मेरी विनती सुनो हे परमात्मा,,
 कष्ट  हरो सुख करो
 हे लक्ष्मीपति  विष्णुवे ,
 हे --त्र्लोकिनाथ,
 केशव, माधव, गोविन्द वासुदेव श्रीकृष्णा   । ....
दुष्टों का ,शत्रुओं का सत्यानाश करना.... 

Friday 4 December 2015

दुःख दर्द जब मिलता है ,


    दुःख दर्द जब मिलता है, 

    घुट ही जाता है आत्मबल    !

   देख  चतुराइयां  अपनों की ,

   इंसान तो क्या----

   देवता भी हो जाते है निर्बल  ।।  




                              
 

Thursday 3 December 2015

सुख और दुःख

 

सुख  है चारों ओर,
 
एहसास है
 
लेकिन बेपरवाह !
 
दुःख गर्त  में बैठा भी,
 
दस्तक दे - चौकाता  है -पल-पल !!!
 
 
अमृत कुमार शर्मा 

 
















Detail of LIC Polices

Sr. No.
Month of Payment
Name of Policy Holder
Policy Number
Mode
Plan
Date of commencement
Last Premium
Amount of Premium
1
February
Amrit Kumar
SBI Kumar Sain
Yearly
ULIP
2013
2017
50.000/-

 

Sr. No.
Month of Payment
Name of Policy Holder
Sum Assured
Policy Number
Mode
Plan
Date of commencement/maturity  
Last Premium
Amount of Premium
1
March
Vaibhav  Sharma
1,00,000/-
154006410
Yearly
165/16
21-3-11  & 03/27
3/2026
 
5880/-

 

Sr. No.
Month of Payment
Name of Policy Holder
Sum Assured
Policy Number
Mode
Plan
Date of commencement/maturity 
Last Premium
Amount of Premium
1
May
Amrit Kumar
2,25,000/-
153810568
Yearly
149/16
25-5-2010 & 5/2026
25-5-2025
19,722/-
2
-do-
Vaibhav Sharma
3,00,000/-
153811824
Yearly
178/20
25-5-10 & 5/2030
25-5-2029
16,452/-
3
-do-
Sunita Sharma
25,000/-
150962664
H/Y
14/25
29-11-2000 & 28- 11/2025
28-5-2025
5,13/-

 

Sr. No.
Month of Payment
Name of Policy Holder
Sum Assured
Policy Number
Mode
Plan
Date of commencement/maturity 
Last Premium
Amount of Premium
1
June
Swati Sharma
50,000/-
152093908
H/Y
14/11
27-12-2006 & 28-12-2017
28-6-2017
2,3,80/-
2
 
Vaibhav Sharma
50,000/-
152094106
H/Y
14/16
28-12-2006
 
1,6,26/-

 

Sr. No.
Month of Payment
Name of Policy Holder
Sum Assured
Policy Number
Mode
Plan
Date of commencement/maturity 
Last Premium
Amount of Premium
1
November
Amrit Kumar
51,000/-
151460504
Yearly
14/20
25-11-2003 &15- 11-2023
15-11-2022
2,8,17/-
2
-do-
Sunita Sharma
51,000/-
151460505
-do-
14/21
26-11-2003 & 28-11-2024
28-11-2023
2,4,94/-
3
-do-
Sunita Sharma
25,000/-
150962664
H/Y
14/25
29-11-2000 & 28- 11/2025
28-5-2025
5,13/-

 

Sr. No.
Month of Payment
Name of Policy Holder
Sum Assured
Policy Number
Mode
Plan
Date of commencement/maturity 
Last Premium
Amount of Premium
1
December
Swati Sharma
50,000/-
152093908
H/Y
14/11
27-12-2006 & 28-12-2017
28-6-2017
2,3,80/-
2
 
Vaibhav Sharma
50,000/-
152094106
H/Y
14/16
28-12-2006
 
1,6,26/-
Sr. No.
Month of Payment
Name of Policy Holder
Sum Assured
Policy Number
Mode
Plan
Date of commencement/maturity 
Last Premium
Amount of Premium
1
Monthly
Amrit Kumar
25,000/-
151460504
SSS
14/20
29-11-2000 & 28-11-2020
28-10-2020
116/-PM

 

Max New York Insurance   Sunita == 50,000/- has deposited with coy. Till 2014 @ 10,000/-

Car Insurance

Sr. No.
Month of Payment
Name of Insurance  
Policy Number
Mode
Plan
start date/year
Last Premium
Amount of Premium
1
October
Car HP-37 B 7624
 
yearly
 
 
 
About 3,200/-

 

Monthly deposit

Sr. No.
Month of Payment
Name of Insurance  
Policy Number
Mode
Plan
start date/year
Last Premium
Amount of Premium
1
Monthly
Sunita Sharma
Post Office Kingal
RDS
Monthly
Five year
November 2015
October 2020
1000/-
 
2
Monthly
Sunita Sharma
Post Office Kingal
RDS
Monthly
Five year
November 2015
October 2020
1000/-
 
3
Monthly
Amrit Kumar
RDS
Monthly
Yearly
February 2015
February 2016
6,000/-

 

 

Fix Deposit in Post Office Kingal    Rs. 19,500/- of Swati and  Rs. 30,000/- of Amrit Kumar and due to mature 6/16

 PLI of Amrit Kumar in Post office Kingal due to mature on   may 2018 all premium @ 89/- has already been deposited with Post office in advance

Fee of Vaibhav 27,500/- per semester   From jully 2014 and heave to deposit  every last week of may and November till November 2018