जन्म दिन मुबारिक हो !

हिमाचल की आत्मा हैं, हिमाचल के जन-मानस में आप की छवि दिव्य स्वरूप की तरह हैं तथा आप से जनता का प्यार केवल अपने कम करवाने तक ही सिमित नहीं हैं वरन हर हिमाचली आप को अपना रोल मोडल मानता है।
आप हजारों साल जिए ये मेरी तमन्ना है ताकि आप अपने प्रखर व्यक्तित्व से प्रदेश की तथा देश की सेवा कर सके । जन्म दिन पर आप की दीर्घ आयु के लिए माँ भीमा काली के श्री चरणों में मेरी प्रार्थना !
अमृत कुमार शर्मा